सीमा पार 250 से अधिक आतंकवादी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं: थल सेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

श्रीनगर। थल सेना ने आज कहा कि कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं और इतनी ही संख्या में आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से घुसपैठ के लिए इंतजार कर रहे हैं। श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15 वीं) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 250 से 275 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में घुसपैठ के लिए एलओसी पार 25 - 30 के समूहों में आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि उत्तर कश्मीर में स्थिति दक्षिण कश्मीर की तुलना में बेहतर है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण कश्मीर की तुलना में उत्तर कश्मीर में कम संख्या में आतंकवादी हैं और स्थिति भी बेहतर है। इसके लिए मैं लोगों और खासतौर पर युवाओं को धन्यवाद देता हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि श्रीनगर में आतंकवाद रोधी अभियानों में क्या एनएसजी को लगाया जाएगा , सेना के अधिकारी ने कहा, ‘‘हां’’। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रीनगर शहर में एनएसजी को तैनात किया जाएगा।’’ 

प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को गजकेसरी योग में मनाई जायेगी अक्षय तृतीया

Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले बिल्कुल नई स्विफ्ट का टीजर जारी किया, बुकिंग अभी शुरू

Uttar Pradesh: अखिलेश यादव बोले- ये संविधान बचाने का चुनाव, INDIA गठबंधन के पक्ष में जनता ने कर रही वोट

आपराधिक, अलगाववादी तत्वों को सुरक्षित पनाह देना बंद करें, कनाडा पर सख्त हुआ भारत