भारत में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक दी गयी 30 से करोड़ से अधिक खुराक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2021

नयी दिल्ली। भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 30 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, टीके की 30,09,69,538 खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड-19 रोधी टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था और रात साढ़े नौ बजे के कोविन आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 63.26 लाख से अधिक खुराक दी गई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित हुए उज्जैन में दो लोग, एक की मौत

त्रालय ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की 41.23 लाख पहली खुराक तथा 68,900 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण के तीसरे चरण में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 7,02,11,075 लोगों को पहली खुराक और 14,98,113 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया

क्या राष्ट्रपति भवन अब पक्षपात का अखाड़ा? पुतिन के भोज से विपक्षी नेताओं को दरकिनार करने पर भड़के कांग्रेस सांसद

सुप्रीम कोर्ट ने AI पर नियंत्रण की मांग ठुकराई, कहा- हम तकनीक के खतरों से वाकिफ, इंसानी जज ही लेंगे अंतिम निर्णय!