मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आये, दो की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2022

भोपाल| मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,696 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकरअब तक कुल 10,726 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 36 और भोपाल में 104 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 4,809 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 889 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,22,161 लोग ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 63,273 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,35,82,144 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

बार-बार Nail Extension करवाना पड़ सकता है भारी, होते हैं ये 6 नुकसान

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका