केरल में कोविड-19 के 4,547 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

तिरुवनंतपुरम|  केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,547 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही सोमवार को कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 50,65,619 और 35,877 हो गई। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 709 नए मामले तिरुवनंतपुरम से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत ने 99 देशों के यात्रियों के लिए पृथकवास मुक्त प्रवेश बहाल किया

 

इसके बाद एर्णाकुलम से 616 और कोझिकोड से 568 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘यहां फिलहाल 64,738 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से सिर्फ सात फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।’’

सोमवार को राज्य में 6,866 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,64,375 हो गई।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के महाराष्ट्र में 956, जम्मू-कश्मीर में 174, तेलंगाना में 105 और गोवा में 18 नए मामले

 

प्रमुख खबरें

लोगों का भरोसा उठ जाएगा, शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार

HD Kumaraswamy on Sex Scandal | कुमारस्वामी ने Prajwal Revanna के ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का संदेह जताया, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं

Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान

हीटवेव का शिकार होने पर आ सकता है Heart Attack, जानें एक्सपर्ट देते हैं ये सलाह