छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4645 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2022

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4645 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,13,095 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 275 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 6241 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 4645 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 774, दुर्ग से 893, राजनांदगांव से 233, बालोद से 135, बेमेतरा से 97, कबीरधाम से 111, धमतरी से 224, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 152, रायगढ़ से 275, कोरबा से 163, जांजगीर—चांपा से 85, मुंगेली से 94, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 33, सरगुजा से 65, कोरिया से 51, सूरजपुर से 162, बलरामपुर से 64, जशपुर से 39, बस्तर से 123, कोंडागांव से 186, दंतेवाड़ा से 61, सुकमा से 49, कांकेर से 197, नारायणपुर से 54 और बीजापुर से 153 मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,13,095 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,72,007 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 27290 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,798 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार