मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 7,763 नए मामले सामने आये, पांच की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

भोपाल|  मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,763 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,41,456 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में पांच लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है, जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 10,602 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,498 और भोपाल में 1,857 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 67,945 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 11,016 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,62,909 लोग मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 84,722 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,91,31,796 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद