छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 35 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 35 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,784 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 73 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 35 नये मामले आए हैं।

इनमें रायपुर से नौ, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से एक, कोरबा से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से तीन, बस्तर से एक, कोंडागांव से तीन और कांकेर से दो मामले हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,51,784 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,37,376 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 374 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,034 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत