महाराष्ट्र में 30 प्रतिशत कृषि फीडर सौर ऊर्जा से चलेंगे: उपमुख्यमंत्री फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

मुंबई| महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि अगले छह माह में राज्य में कम से कम 30 प्रतिशत कृषि फीडर सौर ऊर्जा से चलेंगे।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कम से कम 30 प्रतिशत कृषि फीडर को सौर ऊर्जा की ओर रूपांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने राज्य के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को अगले छह माह में कम से कम 30 प्रतिशत कृषि फीडर को सौर ऊर्जा में बदलने का आदेश दिया है।

विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा उत्पादन इकाइयों का लक्ष्य राज्य के लिए लगभग 4,500 मेगावॉट बिजली उत्पादन की है और संबंधित विभागों के अधिकारियों को परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध करानी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कई गांव बकाया भुगतान के कारण बिजली की आपूर्ति से वंचित हैं और राज्य सरकार इसके लिए एक समझौता योजना लाने की तैयारी कर रही है।

फडणवीस ने कहा, ‘‘ऐसे कई गांव हैं जिन्हें बकाया राशि के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही है। राज्य में एकमुश्त निपटान योजना शुरू करने की योजना है, जहां सरकार कुछ राशि देगी और महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के बकाया का भुगतान करेगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री सौर पंप योजना को भी फिर से शुरू करेगी। इस योजना को पहली बार 2018 में पेश किया गया था।

प्रमुख खबरें

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम

इंडिगो की मनमानी पर कांग्रेस का हल्लाबोल, शुक्ला बोले - हजारों यात्री फंसे, सरकार की विफलता

IndiGo संकट के बीच यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाई विशेष ट्रेनें और एसी कोच की संख्या