बंगाल में कोविड के 236 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 236 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 24 कम है। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,14,803 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से मिली।

इसके अनुसार तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,172 हो गई। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 269 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,91,679 हो गई।

ठीक होने की दर 98.85 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 1,952 उपचाराधीन मरीज हैं।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह