Hathras में मंदिर से लौट रहे मां-बेटे की Road Accident में मौत, डंपर जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2025

 हाथरस जिले में मंदिर से पूजा कर लौट रहे मां- बेटे की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में इगलास मार्ग पर तब हुआ जब एक डंपर ने शिक्षा मित्र ललितेश शर्मा (40) और उनके 14 वर्षीय बेटे उदय शर्मा को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह पति तेजस शर्मा और बेटे के साथ मंदिर गईं थीं और वहां पूजा करने के बाद लौट रही थीं। उनके मुताबिक, डंपर की टक्कर लगने के बाद सड़क पर घायल पड़े मां-बेटे को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला बागला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड

Iran की ओर बढ़ा अमेरिका का USS अब्राहम लिंकन बेड़ा, Trump बोले- मिशन के लिए तैयार

Ahmedabad के भामाशाह Maganbhai Patel, झुग्गी के बच्चों के लिए दान की Mercedes, बदल रहे तकदीर