ओडिश में मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

अंगुल। ओडिशा के अंगुल जिले में शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के पंचमहला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-55 पर हुई। उसने बताया कि हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान कृपा देहुरी (48), राजेंद्र प्रधान (21) और सुब्रत प्रधान (17) के रूप में हुई। 


उसने बताया कि ये तीनों लोग अपने गांव डेरजंगा से अंगुल शहर आ रहे थे। इस दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कुछ देर के लिए राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने ट्रक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: हद से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानिए क्या है Overhydration

West Bengal SIR: बंगाल में क्यों नहीं बढ़ी SIR की तारीख, मतदाता सूची से कट सकते हैं 58 लाख से अधिक नाम?

सर्दियों में हॉट कोको पीने मिलते हैं जबरदस्त ये 5 फायदे, शरीर-दिमाग रहता है मस्त-मस्त

Why Number 6 Struggle So Much: खुद को अंजाने में मुश्किलों में फंसा लेते हैं इस मूलांक के लोग, किस्मत नहीं ये आदतें हैं कारण