MP में 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, 100% रहा रिजल्ट

By सुयश भट्ट | Jul 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं के नतीजों घोषित हो गए है।  प्रदेश में पहली बार 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। बताया जा रहा है कि 12 वीं में 7.50 लाख छात्र थे जिसमें एक छात्र भी फेल नहीं हुआ सभी के सभी पास हुए है।

इसे भी पढ़ें:MP में 12वीं का परीक्षा परिणाम होगा घोषित, 100% रहेगा रिजल्ट 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया था। ऐसे में 12वीं के छात्रों का दसवीं के सर्वश्रेष्ठ विषयों के विषयवार अंकों के आधार रिजल्ट तैयार किया गया है। रिजल्ट दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार घोषित करेंगे। छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट www.mpresults.nic.in और https://mpbse.mponline .govt.in पर देख सकते है।

इसे भी पढ़ें:OBC आरक्षण को लेकर MP में प्रदर्शन, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, पूर्व मंत्री ने भी किया समर्थन 

वहीं 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के विषयवार अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके लिए 10वीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की गई है। नियमित और स्वाध्याय परीक्षा के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray