सांसद दानिश अली ने फोन पर धमकी मिलने का दावा किया, पुलिस में शिकायत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने आरोप लगाया है कि उन्हें मंगलवार को उनके कार्यालय में धमकी भरा फोन आया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अली के कार्यालय से तिलक मार्ग थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।’’

शिकायत के मुताबिक, मंगलवार रात 8 बजे से 8:30 बजे बीच सांसद के कार्यालय के नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार कॉल की गई। इसमें कहा गया है, ‘‘कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या यह दानिश अली का कार्यालय है। जब अली के निजी सचिव ने इसकी पुष्टि की, तो फोन करने वाले ने धमकी दी और अभद्र का इस्तेमाल किया।’’

इस शिकायत के अनुसार, उसी नंबर से अली के निजी मोबाइल नंबर पर कॉल आई थी, जिसका जवाब नहीं दिया गया क्योंकि सांसद एक बैठक में थे। दानिश अली ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग का ऑडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कितना डराओगे? कल मेरे ऑफिस में फ़ोन कर किसी ने मुझे डराने धमकाने की कोशिश की और मुझे जान से मार देने की धमकी दी! यह कैसी हताशा है?’’

अली ने कहा, ‘‘भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला तो यह हरकत नहीं कर सकता। ऐसे असामाजिक तत्व बस इतना चाहते हैं कि मैं सच को सच ना कहूं। यह थोड़ा मुश्किल है।

प्रमुख खबरें

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप