मप्र सरकार ने 4,000 मेगावाट बिजली के लिए निजी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से 4,000 मेगावाट बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए तीन निजी बिजली कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

‘मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी’ के प्रबंध निदेशक विशेष गडपाले और ‘टोरेंट पावर लिमिटेड’ के जिगिश मेहता, ‘अडानी पावर लिमिटेड’ के एस बी ख्यालिया और ‘हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के रतुल पुरी के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।

भोपाल के समत्व भवन (मुख्यमंत्री आवास) में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में बिजली आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिन्होंने समझौतों की सराहना करते हुए कहा कि वे राज्य के सतत विकास की नींव बनाएंगे।

उन्होंने कहा, इससे मध्यप्रदेश में समग्र बिजली उपलब्धता बढ़ेगी और राज्य की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए 100 प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यादव ने कहा कि डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल पर स्थापित किए जाने वाले ये नए बिजली संयंत्र लगभग 8,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेंगे।

यह संयंत्र अनूपपुर जिले में स्थापित किए होंगे। यादव ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और सुशासन के परिणामस्वरूप, मध्यप्रदेश भारत और विदेशों में निवेशकों और औद्योगिक समूहों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन रहा है।

प्रमुख खबरें

सरल नहीं पर प्रभावशाली थे, आदर्शवादी नहीं पर निर्णायक थे अजित पवार

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेल की बड़ी उपलब्धि : President Murmu

विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु के मामले में जांच होगी: Eknath Shinde

एक सशक्त मित्र खो दिया, Ajit Pawar के निधन पर बोले CM Fadnavis, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित