मप्र पुलिस ने बलात्कार के आरोपी की जंगल में तलाश के लिए किया ड्रोन का इस्तेमाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पुलिस ने पांच साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी की तलाश के लिए शुक्रवार को वन क्षेत्र में ‘नाइट-विजन’ ड्रोन का इस्तेमाल किया। जिलाधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि ‘थर्मल इमेज कैमरे’ वाला ड्रोन भोपाल के मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें थर्मल सेंसर लगे हैं। इसमें मानव शरीर का सामान्य तापमान सेट किया जा सकता है। इसकी मदद से घने इलाके में इंसानों को ढूंढना आसान है।’’ कई ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद आरोपी को न ढूंढ पाने के बाद अधिकारियों को ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का विचार आया।

आरोपी के यहां से 50 किलोमीटर दूर जंगल में छिपे होने का संदेह है। बच्ची 23 सितंबर को सिराली थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 24 साल है और वह लड़की को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया था।

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: Parliament Session कितना सार्थक रहा? Priyanka Vadra के रुख ने क्या संकेत दिया?

AgustaWestland case: जमानत की शर्तों में क्रिश्चियन मिशेल को चाहिए बदलाव, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Aravalli Hills को लेकर चल रही बयानबाजी तेज, पर्यावरण मंत्री के स्पष्टीकरण से आंदोलनजीवी कठघरे में

Goa Zilla Panchayat Election Results 2025: भाजपा की बंपर जीत, कांग्रेस को मिलीं सिर्फ 8 सीटें