MP कॉलेज में 'वीडियो कांड'! कपड़े बदल रहीं छात्राओं के बनाए गये वीडियो, ABVP नेता समेत 3 गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Oct 16, 2025

मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक सरकारी कॉलेज में छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप में एबीवीपी के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें संगठन का नगर मंत्री भी शामिल है जिसे तत्काल पद से हटा दिया गया है। यह घटना छात्र संगठनों से जुड़े नैतिक कदाचार और कैंपस सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है, जिस पर मंदसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें: 'मैं शक्तिहीन CM', उमर अब्दुल्ला का जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप एक साल, अपने ही खेमे से आलोचना!

 

कपड़े बदल रहीं छात्राओं के बनाए गये वीडियो

मंदसौर जिले के एक सरकारी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही छात्राओं के कथित तौर पर छिपकर वीडियो बनाने के आरोप में तीन विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य बताए गए हैं जबकि एक आरोपी के संगठन का नगर मंत्री होने का दावा किया गया है। इन सभी की उम्र 20 से 22 के बीच है। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के भानपुरा स्थित शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को हुई औरप्रभारी प्राचार्य की लिखित शिकायत के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की।

सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीरों की जांच की 

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य ने लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीरों की जांच की गई। उन्होंने कहा, ‘‘फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि चार लड़के रोशनदान से ताकझांक कर रहे हैं। इसके बाद सभी युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: रामनगरी अयोध्या में 200 करोड़ का राजकोषीय नुकसान? ऑडिट रिपोर्ट से भ्रष्टाचार के बड़े संकेत, विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

 

मीना ने बताया कि इस मामले में कुल चार आरोपी हैं और पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है जबकि चौथा आरोपी फरार है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के मोबाइल जब्त किए गए हैं और इनकी फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। भानपुरा शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रीति पंचोली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंगलवार को विश्वविद्यालय में युवा उत्सव था और उसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए बच्चियां तैयार हो रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान उन्हें ऐसा लगा कि कोई रोशनदान से उनकी तस्वीर ले रहा है...।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। एबीवीपी के जिला संयोजक चंद्रराज पवार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल नगर मंत्री उमेश जोशी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।’’ गिरफ्तार छात्रों में अजय गौड और हिमांशु बैरागी शामिल है।

News Source - PTI information

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती