मप्र: तीन भाई-बहन कुएं में कूदे, दो की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक युवती और उसके दो नाबालिग भाई-बहन पानी से भरे कुएं में कूद गए, जिससे उनमें से दो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंजू बैगा (19), उसका छोटा भाई विकेश (8) और बहन गोमती (9) मंगलवार देर रात बांसुकली गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में कूद गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस रात करीब दो बजे मौके पर पहुंची और तीनों को बचाने की कोशिश की।

सीधी पुलिस थाने के प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बचाव से पहले ही अंजू और विकेश की मौत हो चुकी थी, जबकि गोमती को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि गोमती का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस संदिग्ध आत्महत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’