Madhya Pradesh में दो बहुओं ने 65 वर्षीय सास को पीट-पीटकर मार डाला, परिवार के तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2024

ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो महिलाओं ने परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से अपनी 65 वर्षीय सास की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने पिछले महीने हुई इस घटना के सिलसिले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने कहा कि मुन्नी देवी (65) को सात मार्च को कथित तौर पर उनकी बहुओं सावित्री, चंदा और उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र ने लाठियों और पत्थरों से पीटा था। उन्होंने बताया कि महिला ने नौ मार्च को दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला कि परिवार के पांच अन्य सदस्यों ने भी आरोपी की मदद की थी। 


उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरू में मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन मामले में अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि सावित्री और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress