MP: विकलांगता के साथ जन्मी चार दिन की पोती की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 55 वर्षीय एक महिला को अपनी चार दिन की पोती की पिछले महीने गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने बच्ची की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह विकलांगता के साथ पैदा हुई थी। लश्कर क्षेत्र के शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक सिंह जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बच्ची का जन्म 23 मार्च को हुआ था।

सीएसपी ने कहा, जन्म के चार दिन बाद बच्ची की मौत के बाद हमें बच्ची की मां से शिकायत मिली। हमने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमें आज रिपोर्ट मिली और इसमें मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। जादौन ने कहा, इस रिपोर्ट और हमारी जांच के आधार पर, हमने बच्ची की दादी को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

World Hypertension Day 2024: हर साल 17 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, जानिए महत्व

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया