संभावित खतरे को लेकर गुस्साए सांसदों ने इंस्टाग्राम में जरूरी बदलाव करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2021

वाशिंगटन| सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम कुछ युवा उपयोगकर्ताओं (यूजर) को किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है, यह बात सामने आने के बाद गुस्साए सांसदों ने फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से ऐप में कुछ जरूरी बदलाव करने का वादा करने को कहा है।

सीनेट की बुधवार को हुई सुनवाई में एडम मोस्सेरी को फेसबुक के पूर्व कर्मचारी फ्रांसिस हुगन द्वारा किए गए खुलासों के बाद जनता और नेताओं दोनों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इंस्टाग्राम फेसबुक से जुड़ा है जिसकी होल्डिंग कंपनी का नाम हाल ही में बदलकर ‘मेटा’ कर दिया गया है।

फेसबुक की पूर्व कर्मचारी ने अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के सांसदों के समक्ष मामला रखा है कि फेसबुक का सिस्टम ऑनलाइन घृणा और चरमपंथ को बढ़ावा देता है और कंपनी यूजर की सुरक्षा के साथ समझौता करके पैसे कमाती है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या