शमी और अश्विन के सेलेक्शन पर पूर्व चीफ सेलेक्टर का बयान, कहा- 'दोनों खिलाड़ियों से पूछें प्रतिष्ठा जरूरी या वर्ल्ड कप जीतना?'

By Kusum | Oct 19, 2023

मौजूदा समय में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे बेहतरीन जीत हासिल हुई है। वहीं भारत अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेल रहा है। इस मुकाबले को टीम इंडिया जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाने के करीब पहुंच जाएगी। वहीं आर अश्विन और मोहम्मद शमी को अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। जिसे लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बयान दिया है, जो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के आलोचकों को पसंद नहीं आएगा। 


दरअसल, हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एमएसके ने कहा कि, अश्विन और शमी दोनों इस सिलेक्शन से नाखुश भी नहीं होंगे। अगर आप अश्विन से पूछेंगे तो वह भी  टीम प्रबंधन के फैसले से सहमत होंगे। हमें वर्ल्ड कप जीतना है न कि किसी खिलाड़ी का कद के लेवल पर सिलेक्शन करना है। अगर हम प्रतिष्ठा पर जाएं तो सिराज को नहीं खेलना चाहिए, शमी को खेलना चाहिए। ये टीम बहुत अच्छी है। 


उन्होंने कहा कि, हर किसी ने इसे स्वीकार किया हुआ है। एक फैन के रूप में मुझे शमी को बाहर बैठे देखकर दुख होता है लेकिन अगर मैं कप्तान के नजरिए से देखूं तो वह जो निर्णय ले रहे हैं। वह शानदार हैं, वह प्रतिष्ठा पर नहीं जा रहे हैं। मैदान और कंडीशन को लेकर ये फैसला किया जा रहा है। वहीं अगर आप उनसे पूछेंगे तो वो भी यही कहेंगे कि वर्ल्ड कप चाहिए और जीत के लिए खेलना है। 


प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत