महबूबा मुफ्ती पहले अपनी राजनीतिक स्थिति समझें, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

By Renu Tiwari | Nov 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के हालिया राजनीतिक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें पहले यह समझना चाहिए कि वह स्वयं किस राजनीतिक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा कभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनावी तालमेल करती हैं और कभी ऐसे बयान देती हैं, जिनसे जनता भ्रमित होती है। मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागपत जिले के हेलीपैड पर उतरने के बाद चौधरी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुफ्ती यह स्पष्ट नहीं कर पा रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में वह किस तरह की राजनीति करना चाहती हैं। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मुफ्ती को खुद तय करना होगा कि कौन सी लकीर लंबी खींचनी है और कौन सी छोटी। जनता सब देख रही है।” महबूबा मुफ्ती ने हाल में कहा था, ‘‘कश्मीर की आवाज अब लाल किले के सामने सुनाई दे रही है।” इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि वह विवादों में पड़ना नहीं चाहते, लेकिन यह सच है कि जम्मू-कश्मीर का नागरिक परिस्थितियों को पूरी समझदारी से परखता है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के सामने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रखी कर्नाटक की अहम मांगें, दशकों से लटके मुद्दों पर कार्रवाई की अपील

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए लोगों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं और “इन कुर्बानियों में कभी स्वार्थ नहीं रहा।” उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता छोटी-बड़ी चर्चाओं से भले प्रभावित हो जाएं, लेकिन हिंसा, अशांति या बाहरी हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर कभी भावनात्मक वोटिंग नहीं करता। चौधरी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा अब पूरा किया जाना चाहिए। मुजफ्फरनगर में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है तथा एक-दो घटनाओं से राज्य की स्थिति नहीं बदली जा सकती।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद रडार पर अल फलाह यूनिवर्सिटी, ईडी ने मुख्यालय सहित 24 ठिकानों पर छापेमारी की

सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के शौरम गांव में आयोजित सर्व खाप पंचायत में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों की तरह शांतिपूर्ण राज्य है तथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब की तरह वहां भी स्थिति सामान्य है। उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाने के लिए मीडिया के कुछ वर्गों की आलोचना की।

चौधरी ने कहा कि समाज से बुराइयों को दूर करने के लिए सर्व खाप पंचायत के फैसले का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत कल अपनी सिफारिशों पर निर्णय लेगी। इस बीच, पंचायत में प्रेम विवाह, लिव-इन रिलेशनशिप, नशाखोरी, मृत्युभोज और दहेज जैसे मुद्दे उठे। जिले के शौरम गांव में शुरू हुई तीन दिवसीय 17वीं सर्व खाप पंचायत में कई खाप प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट