मुजीब उर रहमान से लिपटकर रोया अफगानिस्तान का नन्हा फैन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By Kusum | Oct 16, 2023

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक  जीत हुई। इस दौरान अफगान टीम ने इंग्लिश टीम को 69 रनों से मात दी। इसके साथ ही दो मैचों की हार के बाद अफगानिस्तान टीम ने अपनी एकमात्र जीत सुनिश्चित की। इस मैच में अफगान स्पिनर्स का जादू चला, जिन्होंने 8 विकेट झटके। मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं मैच के बाद मुजीब उर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। 


दरअसल, अफगानिस्तान की जीत के बाद सभी खिलाड़ी और फैंस खुश थे और भावुक भी थे। इस दौरान एक नन्हा फैन अपने भावनाओं को नहीं रोक पाया और मुजीब के गले लगकर रोने लगा। 


मुजीब उर रहमान ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड को भूकंप पीड़ित लोगों को समर्पित किया। मुजीब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उस नन्हें फैन के साथ भावुक पल का वीडियो भी शेयर किया। बच्चा मुजीब के गले लगकर रोता दिख रहा है। ये पल सभी अफगानिस्तानी लोगों के लिए ऐतिहासिक और भावुक था। 

 

मुजीब उर रहमान ने पहले 16 गेंदों में 28 रनों की छोटी लेकिन बेहद ही अहम पारी खेली। उसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने हैरी ब्रूक जो 66 रन बना चुके थे उनका विकेट झटका। मुजीब ने अपने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किये। 


राशिद खान ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, राशिद ने 9.3 ओवरों में 37 रन दिए और विनिंग विकेट समेत कुल 3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके। ये जीत अफगान टीम के लिए बेहद ही ऐतिहासिक रही। 

 

 

प्रमुख खबरें

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दागी दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली

किसी के गुलाम नहीं, ऊंगली नीचे...SIR की मीटिंग में मच गया हंगामा, मुख्य चुनाव आयुक्त से भिड़ गए अभिषेक बनर्जी

Assam की डेमोग्राफी पर CM Sarma का बड़ा बयान: हिंदू दो-तीन बच्चे पैदा करें वरना...

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया