मुकेश अंबानी ने इंटरनेट डेटा को ''नया तेल'' बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इंटरनेट डेटा को ‘नया तेल’ बताते हुए कहा है कि यह डिजिटल के रूप में हो रही चौथी औद्योगिक क्रांति में महत्वपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि अंबानी ने रिलायंस जियो के जरिए दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा है और इस कंपनी का सारा काम डेटा आधारित सेवाओं पर है।

 

बुधवार को यहां नासकाम के एक कार्य्रकम में अंबानी ने कहा, 'चौथी औद्योगिक क्रांति की नींव कनेक्टिविटी व डेटा है। डेटा नया प्राकृतिक संसाधन है। हम ऐसे युग की शुरुआत में हैं जहां डेटा नया तेल साबित होगा।’ इसी कार्य्रकम में अंबानी ने कहा कि कारोबारी मोर्चे पर वे अनेक बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों के धन का इस्तेमाल खुद के धन से भी अधिक सावधानी से करना तथा उचित टीम लेकर चलना सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं।

 

प्रमुख खबरें

Punjab Police ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़ किया

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी