Mukesh Death Anniversary: संगीत की दुनिया में मुकेश ने बनाया था अलग मुकाम, गाते-गाते हुई थी मौत

By अनन्या मिश्रा | Aug 27, 2025

हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे लोकप्रिय और पार्श्व गायकों में से एक रहे मुकेश का 27 अगस्त को निधन हो गया था। मुकेश द्वारा गाए गीत लोग आज भी गुनगुनाना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने जमाने के कई दिग्गज कलाकारों को आवाज दी थी। जिनमें से मनोज कुमार, राज कपूर, सुनील दत्त, फिरोज खान और दिलीप शामिल हैं। मुकेश एक पार्श्व गायक थे। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सिंगर मुकेश के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 को हुआ था। उनका पूरा नाम मुकेश चंद माथुर था। इनके पिता जोरावर चंद माथुर एक इंजीनियर थे। संगीत शिक्षक मुकेश की बहन सुंदर प्यारी को पढ़ाने के लिए घर आते थे। लेकिन उनको मुकेश में अपना शिष्य मिला। मुकेश ने 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और दिल्ली जाकर नौकरी करने लगे। इस दौरान वह वॉइस रिकॉर्डिंग का भी प्रयास करने लगे और धीरे-धीरे अपनी गायन क्षमता को विकसित किया।

इसे भी पढ़ें: Singer KK Birth Anniversary: म्यूजिक की ट्रेनिंग लिए बिना सिंगिंग की दुनिया के बेताज बादशाह थे केके

सिंगिंग करियर

एक्टर और प्रडोड्यूसर मोतीलाल ने सबसे पहले मुकेश की आवाज पर ध्यान दिया था। जिसके बाद मोतीलाल ने मुकेश को पंडित जगन्नाथ प्रसाद से गायन की शिक्षा दिलवाई। फिर साल 1941 में आई फिल्म 'निर्दोष' में उनको पहला गाना 'दिल ही बुझा हुआ हो तो' गाने का मौका मिला। बतौर पार्श्वगायक यह मुकेश का पहला हिट गाना था। फिर साल 1945 में उन्होंने फिल्म 'पहली नजर' में गाना 'दिल जलता है तो जलने दो' गाया था।


वैसे तो मुकेश ने अपने जमाने के सभी लीड एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं। लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा गाने शोमैन राज कपूर के लिए गाए हैं। इनमें से 'जीना यहां मरना यहां', 'दुनिया बनाने वाले', 'आवारा हूं', 'दोस्त-दोस्त ना रहा', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'कहता है जोकर' और 'मेरा जूता है जापानी' सहित अनेक गाने शामिल हैं।


मृत्यु

जब सिंगर मुकेश यूएस टूर पर थे, तो 27 अगस्त 1976 को 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। इस दौरान वह सिंगर करियर में पीक पर थे।

प्रमुख खबरें

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...

बंगाल मेरे खून और दिल में बसा है, बोले राज्यपाल CV बोस

2019 रामलिंगम हत्याकांड, एनआईए ने 5 आरोपियों में से 2 को किया गिरफ्तार

Tejas Mk1A में देरी जारी, वायुसेना को पहली डिलीवरी 2026 तक मिलेगी