Singer KK Birth Anniversary: म्यूजिक की ट्रेनिंग लिए बिना सिंगिंग की दुनिया के बेताज बादशाह थे केके

Singer KK
ANI

सिंगर केके इंडस्ट्री के टॉप सिंगर में से थे। भले ही आज केके हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके गाने लोगों की जुबान और दिल के करीब रहते हैं। केके को सिंगिंग की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है।

बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर केके का 23 अगस्त को जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। वह इंडस्ट्री के टॉप सिंगर में से थे। सिंगर केके का जीवन काफी सरल था और उन्होंने कई फिल्मों में हिट गाने दिए थे। भले ही आज केके हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके गाने लोगों की जुबान और दिल के करीब रहते हैं। केके को सिंगिंग की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कभी गाना सीखा नहीं था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सिंगर केके के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

दिल्ली में 23 अगस्त 1968 को केके का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। फिल्मों से ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जिंगल्स गाए थे। साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। केके के गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें: Shammi Kapoor Death Anniversary: पर्दे पर मस्तमौला पर असल में 'गुस्सैल' थे शम्मी कपूर, जानिए अनसुने किस्से

करियर

इसके बाद केके ने म्यूजिक एल्बम 'पल' से बतौर गायक अपने करियर की शुरूआत की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिनेमा जगत को हिट गाने देने वाले केके ने अपने पूरे जीवन में कभी भी सिंगिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी। केके हमेशा से आरडी बर्मन और किशोर कुमार से प्रेरित थे। उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फेमस फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना 'तड़प-तड़प' गाया है। इस गाने से सिंगर की जिंदगी बदल गई थी। साल 2000 में इन गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्मों के अलावा उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम', 'काव्यांजली', 'जस्ट मोहब्बत', 'हिप-हिप हुर्रे' जैसे शो के टाइटल गाने भी गाए थे।

मृत्यु

कोलकाता के एक म्यूजिक इवेंट में 31 मई 2022 को केके परफॉर्म कर रहे थे। जब वह परफॉर्मेंस करने के बाद होटल पहुंचे, तो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। उसके बाद उनको जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़