महागठबंधन से अलग हुए मुकेश सहनी, RJD पर JDU का तंज- सिर मुड़ाते ही ओले पड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2020

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन के सीट शेयरिंग के एलान के बीच एक घटक वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा तेजस्वी यादव  की उपस्थिति में उनके साथ विश्वासघात एवं पीठ में खंजर भोंकने जैसे आरोपों के साथ तेजस्वी यादव के लिए सर मुंडाते के साथ ओले पड़ने की स्थिति उत्पन्न कर दी है। प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रेवड़ीया बाट रहे थे, किसी को उप-मुख्यमंत्री, किसी को कुछ और, लेकिन वायदों के पिटारे के सहारे महागठबंधन के घटक दलों को लम्बे समय तक अपने साथ खींच कर रखने की कोशिश में वह लगातार नाकाम रहे। कई घटक दलों ने उनका साथ पहले ही छोड़ दिया परंतु आज जो हुआ वह सभी को हतप्रभ और स्तब्ध करने वाला था। मोलतोल की राजनीति का भंडाफोड़ कैसे होता है ,यह आज पूरी दुनिया ने देखा। मुख्यमंत्री पद का सपना देखने वाले तेजस्वी जी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। जनता के बीच आधार वह पहले ही खो चुके हैं, महागठबंधन लगातार बिखराव की स्थिति में है और मुकेश साहनी के साथ आज जो कुछ भी महागठबंधन में हुआ ,कहीं न कहींवह जोड़ तोड़ की राजनीति का विद्रूप स्वरूप ही कहा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता