अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ मुस्लिम कहने से होता है भ्रम: नकवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम’ कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इस श्रेणी में सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं। नकवी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम सम्मान के साथ (अल्पसंख्यकों का) सशक्तिकरण चाहते हैं। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखती है।

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों के लिए 90 के बजाय अब 308 जिलों में कार्यक्रमः मुख्तार अब्बास नकवी

उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार (संपग्र) में केवल 90 जिले इसें शामिल थे। लेकिन हमने (भाजपा नीत सरकार ने) इसका दायरा बढ़ा कर 109 जिलों तक किया। इससे 870 ब्लॉक और 321 टाऊन को जोड़ा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले पांच साल में तीन करोड़ से ज्यादा छात्रवृत्तियां दी हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इसमें सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA