तृणमूल में शामिल हो सकते हैं मुकुल रॉय, आज होगी ममता बनर्जी से मुलाकात

By अंकित सिंह | Jun 11, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुकुल रॉय आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि पहले मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में ही थे। लेकिन 2017 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया था। मुकुल रॉय की एक बार फिर से घर वापसी की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि मुकुल रॉय आज तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे। इस समय ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे

 

इसे भी पढ़ें: मुकुल रॉय को लेकर अटकलों का बाजार तेज, क्या मनाने में कामयाब हो पाएगी भाजपा ?


पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी की मुख्य वजह शुभेंदु अधिकारी बताए जा रहे हैं। जब से भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तबसे मुकुल रॉय की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। यह भी खबर रही कि जब मुकुल रॉय और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तब भाजपा की ओर से कोई खोज खबर नहीं ली गई। इसी वजह से वह नाराज हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी उस समय खुलकर सामने आ गई जब उनके बेटे ने साफ तौर पर कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है। माना जा रहा है कि उनके बेटे भी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मुकुल रॉय कृष्णा नगर से विधायक हैं। उन्हें भाजपा ने कृष्णा नगर से उम्मीदवार बनाया था।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut