मुलायम सिंह यादव की तबियत में सुधार, अभी भी आईसीयू में भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2019

नयी दिल्ली/गुरुग्राम। बीमारी की हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबियत में मंगलवार को सुधार हुआ है। अनियंत्रित मधुमेह से पीड़ित यादव को सोमवार रात मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यादव का इलाज कर रहे एक डाक्टर ने बताया कि सपा नेता के जरूरी टेस्ट किये गये। मंगलवार देर शाम उनके मधुमेह के स्तर में सुधार हुआ है। 

यादव को अभी भी सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। डा. नरेश त्रेहान की निगरानी में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। उल्लेखनीय है कि 79 वर्षीय यादव को मधुमेह का स्तर बढ़ने के बाद नियमित जांच के लिए रविवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ घंटों के भीतर छुट्टी दे दी गई थी। सोमवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें देर रात मेदांता अस्पताल लाया गया था। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील