By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023
अमेरिका के बाल्टीमोर में मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कई लोगों को गोली मारी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बाल्टीमोर पुलिस विभाग ने बताया कि परिसर में हमलावर के मौजूद होने के मद्देनजर अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल पर हैं।
पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम सभी लोगों से अपने-अपने स्थान पर आश्रय लेने और उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कह रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता वर्नन डेविस ने समाचार वेबसाइट बाल्टीमोर बैनर को बताया कि कम से कम चार लोगों को गोली लगी है। उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।