मुंबई कांग्रेस की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2024

मुंबई। कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र से जीत के बाद बृहस्पतिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। गायकवाड़ ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के बांद्रा इलाके में स्थित आवास ‘मातोश्री’ में उनसे मुलाकात करने के बाद कहा कि वह ठाकरे की पार्टी के समर्थन के लिए उनका आभार जताना चाहती थीं। 

 

इसे भी पढ़ें: आरक्षण खत्म करने का झूठ बोलने के कारण हरियाणा में जीती कांग्रेस : Nayab Singh Saini


गायकवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उज्ज्वल निकम को 16 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया है। उन्हें राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन हासिल था। कांग्रेस 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना