IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा की जगह जेम्स पैटिनसन को किया शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2020

अबुधाबी। गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये लसिथ मलिंगा की जगह बुधवार को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को शामिल करने की घोषणा की। श्रीलंका का अनुभवी तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से इस सत्र में उपलब्ध नहीं होगा। मुंबई इंडियंस द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस सत्र में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है और वह श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। ’’ पैटिनसन इस हफ्ते के अंत में अबुधाबी में मुंबई इंडियंस से जुड़ जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: मांकडिंग पर जवागल श्रीनाथ बोले, 'नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट को खेल भावना से न जोड़ें'

मलिंगा मुंबई की टीम के लिये महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बीते वर्षों में टीम के अभियान में अहम भूमिका निभायी थी। टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पैटिनसन का स्वागत किया और मलिंगा को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिये सही खिलाड़ी हैं और हमारे इस समय तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे। ’’ मलिंगा ने श्रीलंका के लिये पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान खेला था।

प्रमुख खबरें

होलिका दहन और दाह संस्कार से भी प्रदूषण, सपा सांसद के बयान से बवाल, बीजेपी ने साधा निशाना

पति को फर्जी केस में आरोपी बनाया, गर्भवती पत्नी छुड़ाने पहुंची तो SHO ने जड़ा थप्पड़, अब किया गया सस्पेंड

जुबीन गर्ग की मौत में कोई साजिश नहीं, सिंगापुर पुलिस ने दिया बड़ा बयान, जांच अब भी जारी

कांकेर में अंतिम संस्कार की रस्मों को लेकर आदिवासी-ईसाई सांप्रदायिक झड़प, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल