चोरी के मामले में 30 साल से फरार उप्र के व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025

पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 1995 से चोरी के एक मामले में फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी द्विजेंद्र कमलप्रसाद दुबे (65) पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था और अदालत में उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

उन्होंने कहा, “विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया। 26 अक्टूबर को टीम ने उत्तर प्रदेश के बस्ती, अयोध्या और लखनऊ में तलाशी अभियान चलाया। बाद में आरोपी को मुंबई के ग्रांट रोड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

Australian Open 2026: अल्कराज़ ने ज्वेरेव को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह

Australian Open 2026 फाइनल में सबालेंका बनाम रिबाकिना, पावर टेनिस की जंग

Chinese Football में मचा हड़कंप, Match-Fixing में पूर्व कोच समेत 73 पर लगा लाइफटाइम बैन।

Surya-Sanju का Bromance Video Viral, कप्तान Suryakumar Yadav बोले- चेट्टा को परेशान मत करो