मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आईपीएस अधिकारी के पति को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की महाराष्ट्र कैडर की एक अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण को 24.78 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण, जो एक अलग धन शोधन मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में था, को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि चव्हाण के खिलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में एक अर्जी दी थी, जिसमें से एक मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में देने का अनुरोध किया था। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया और उसे ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार