नववर्ष पर मनाए जाने वाले जश्न को देखते हुए मुंबई पुलिस 'हाई अलर्ट' पर, सड़कों पर तैनात रहेंगे 35,000 कर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

मुंबई। नववर्ष पर मनाए जाने वाले जश्न के मद्देनजर मुंबई पुलिस ‘हाई अलर्ट’ पर है और किसी भी अप्रिय घटना तथा आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई की सड़कों पर करीब 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य ने कहा, ‘‘हम लोग बेहद चौकसी बरत रहे हैं। नववर्ष पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना और संभावित आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भी ड्रग्स का सेवन किया था, उन्हें कब तलब करेगी एनसीबी: कांग्रेस 

उन्होंने कहा, ‘‘शहर में पुलिस की पर्याप्त तैनाती है। महत्वपूर्ण सड़कों पर नाकाबंदी की गई है।’’ महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 11 बजे रात और सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लगाया है, जिसके कारण पांच या ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोगों को जमा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रात में 11 बजे के बाद होटल, बार, पब या रेस्तरां में पार्टी करने की इजाजत नहीं होगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: 31 दिसंबर के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइंस, जानें क्या होगा बदलाव 

शहर में निर्धारित समय के बाद ‘बोट पार्टी’ या छत पर पार्टी की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों के अलावा होमगार्ड की भी तैनाती की जाएगी। अपराध शाखा और मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के कर्मी भी निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोनों की मदद ली जाएगी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav