हेलमेट के बिना बाइक चलाने पर कुणाल खेमू का चालान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2018

मुंबई। हेलमेट के बिना बाइक चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता कुणाल खेमू को ई- चालान जारी किया है। कुणाल ने हालांकि अपनी भूल के लिए माफी मांगी और कहा है कि वह गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहते। ई- चालान उन तस्वीरों के आधार पर जारी किया गया जिनमें कुणाल दुपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं बल्कि टोपी पहने नजर आ रहे हैं।

 

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज लिखा ‘‘कुणाल खेमू, आपको बाइक पसंद है और हम हर नागरिक की सुरक्षा चाहते हैं। उम्मीद है कि आप इस बात को समझेंगे। एक ई- चालान भेजा जा रहा है।’’ कुणाल ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए माफी मांगी है कि यातायात नियमों का हमेशा पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है ‘‘मैंने तस्वीरें देखी हैं और निश्चित रूप से ये शर्मिन्दा करने वाली हैं। मुझे बाइक चलाना पसंद है और हमेशा मैं हेलमेट पहन कर बाइक चलाता हूं। चाहे थोड़ी दूर जाना हो या लंबी दूरी पर जाना हो, हेलमेट हमेशा ही पहनना चाहिए। मैं माफी मांगता हूं। मैं गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहता।’’

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!