चोरी को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने शुरू की एक नई पहल, इन घरों के बाहर चिपकाए जाएंगे QR कोड

By अनुराग गुप्ता | Apr 07, 2022

मुंबई। घरों से बाहर निकलने में अक्सर लोगों के जहन में डर बना रहता है कि कहीं उनके घर में चोरी न हो जाए। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आए दिन अख़बारों में ऐसी ख़बरें छपती रहती हैं। इसी वजह से घर को पूरी तरह से अकेला छोड़कर बाहर जाने से लोग कतराते हैं। कई दफ़ा तो लोग शादी कार्यक्रम इत्यादि तक में छुट्टियां लेकर एक साथ नहीं जाते हैं और चोरों को भी ऐसे ही मौकों की तलाश रहती है कि कहीं किसी घर में ताला लगा हुआ हो ताकि वो वहां का पूरा सामान लेकर रफूचक्कर हो जाएं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: क्या है INS विक्रांत क्राउड फंडिंग मामला? किरीट सोमैया और उनके बेटे पर मुंबई में FIR 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगर आप लोग रह रहे हैं तो बेफिक्र होकर अपने घरों में ताला लगाकर शादी समारोह इत्यादि में शिरकत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक पहल की है। जिसके तहत अस्थायी घरों में अब पुलिस क्यूआर (QR) कोड चिपकाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मुझे लगता है कि अपनी पारी से सबसे अधिक मैं हैरान था: पैट कमिंस 

घरों की निगरानी करेगी पुलिस

छुट्टियों में जाने से पहले लोगों को अपने घर की जानकारी मुंबई पुलिस को देनी होगी। इसके लिए बकायदा पुलिस ने पूरी प्रक्रिया समझाई है। जिसके तहत छुट्टी में जाने वाले लोगों के घरों के बाहर पुलिस क्यूआर कोड को चिपकाएगी। ताकी उनके घरों की निगरानी की जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है। पुलिस ने कहा है कि एक दिन के लिए घर से बाहर जाने पर किसी एक कमरे की लाइट को जलाकर जाएं और सीसीटीवी के माध्यम से अपने घर की निगरानी करते रहें।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा