मुंबई में झुग्गी बस्ती में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत, परिवार हुए बेघर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

मुंबई के उपनगरीय मलाड में सोमवार दोपहर झुग्गी बस्ती इलाके में भीषण आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, आग में 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली 2,000 से 3,000 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

इसे भी पढ़ें: Tripura, Nagaland और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

 

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई, जबकि कई परिवार बेघर हो गए और उन्हें तीन स्थानों पर अस्थायी आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इलाके से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार