मुंबई में झुग्गी बस्ती में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत, परिवार हुए बेघर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2023

मुंबई के उपनगरीय मलाड में सोमवार दोपहर झुग्गी बस्ती इलाके में भीषण आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, आग में 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली 2,000 से 3,000 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

इसे भी पढ़ें: Tripura, Nagaland और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

 

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई, जबकि कई परिवार बेघर हो गए और उन्हें तीन स्थानों पर अस्थायी आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इलाके से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा