मुंबई टू पुणे आज भी छापेमारी, ट्विटर पर राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर के बीच सियासी लड़ाई जारी

By अभिनय आकाश | Mar 04, 2021

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स का जो एक्शन हुआ है। विपक्ष ने उसमें भी सियासत का एंगल ढूढ़ निकाला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बीत ट्विटर पर जंग छिड़ा है। दोनों के बीच एक-दूसरे पर मुहावरे के जरिये वार-पलटवार किया जा रहा है। दरअसल, आज राहुल गांधी ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर आईटी रेड के बहाने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया। राहुल ने मोदी सरकार पर मुहावरे के जरिये निशाना साधा। राहुल ने जांच एजेंसियों को ऊंगलियों पर नचाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा- कुछ मुहावरे: उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।

इसे भी पढ़ें: शास्त्री और इंदिरा को PM की कुर्सी तक पहुंचाने वाला राजनेता, जिसके कटआउट का यूज तमिलनाडु में BJP कर रही

राहुल के मुहावरे के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुहावरे के जरिये ही जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि ऊंगली पर गिने जाना मतलब कांग्रेस की मौजूदा स्थिति। जावड़ेकर ने ट्वीट किया मिस्टर राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करियेसौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को - आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का मीडिया फ्रीडम पे ज्ञान देना । ऊँगली पर गिने जा सकना - कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल की कार के बोनट पर प्रहार करते वक्त राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया : जयराम ठाकुर

गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक अनुराग कश्यप समेत फैंटम फिल्मस के लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया था। लेकिन ज्यादातक लोगों ने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था कि फैंटम्स फिल्मस 2018 में बंद हो गई थी। जिसके बाद रेड डाली गई। आईटी की रेड अब तक चल रही है और मुबंई से पुणे के बीच अब तक तीस ठिकानों पर छापा मारा गया और इस मामले में कल अनुराग और तापसी से करीब छह घंटे पूछताछ की गई है।  

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis