Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2024

हत्या के एक मामले में वांछित और फरार एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में सिग्नेचर ब्रिज के पास संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चौहान बांगर निवासी 24 वर्षीय उमर को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने को सूचना मिली कि उमर बृहस्पतिवार को खादर इलाके में आ सकता है। उन्होंने बताया जाल बिछाया गया और सुबह सात बजकर करीब 15 मिनट पर उमर मोटरसाइकिल से आया। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उसने पुलिस पर गोली चलाई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उमर के दाहिने पैर में गोली लग गई। टिर्की ने कहा कि उसे घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। उसे इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे वहां से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि उसके कब्जे से 7.65 मिमी की पिस्तौल बरामद की गई। टिर्की ने कहा, उसने दो गोलियां चलाई थीं तथा बंदूक में दो गोलियां शेष थीं। पुलिस ने एक गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी। पुलिस की टीम में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उमर के खिलाफ हत्या के प्रयास और पुलिस कार्रवाई को बाधित करने का मामला दर्ज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

World Hypertension Day 2024: हर साल 17 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, जानिए महत्व

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया