मुश्ताक अली ट्राफी तय करेगा इन दिग्गजों का आईपीएल भविष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2018

कोलकाता। आईपीएल नीलामी से पहले होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में जब दस टीमें दो ग्रुप में टकरायेंगी तो सभी की नजरें युवराज सिंह, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे धुरंधरों पर होंगी। विश्व कप विजेता चौकड़ी गंभीर, युवराज, हरभजन और सुरेश रैना काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। गंभीर दिल्ली के अभ्यास सत्र के दौरान नजर नहीं आये। टीम मैनेजर ने बताया कि वह आज रात टीम से जुड़ेगे। रैना आईपीएल के आगामी सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगे। वहीं गंभीर, युवराज और हरभजन नीलामी का हिस्सा होंगे। आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। 

हरभजन 2008 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। वह मुश्ताक ट्राफी में ग्रुप ए में पंजाब की अगुवाई करेंगे। वहीं गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया है। सुपर लीग चरण में टीमों को दो समूहों में बांटा गया है और शीर्ष दो टीमें 27 अक्तूबर को फाइनल खेलेगी। पंजाब की टीम दक्षिण क्षेत्र की शीर्ष टीम कर्नाटक से खेलेगी जबकि झारखंड का सामना मुंबई से होगा।

 

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी