मुश्ताक टी20 के लिये शिखर, इशांत दिल्ली की टीम में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

नयी दिल्ली। सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये दिल्ली टी20 टीम में चुना गया। टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन गुप्ता को रिषभ पंत की जगह लिया गया। पंत टी20 सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे।हालांकि धवन को टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये नहीं चुना गया है और जहां तक सीमित ओवरों के मैचों का संबंध है, इशांत भी इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन ये दोनों आईपीएल नीलामी से पहले प्रभाव डालना चाहेंगे। इशांत का राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने अनुबंध खत्म कर दिया है और वह आईपीएल अनुबंध के बिना हैं।

 

टीम इस प्रकार है: गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, नितिश राणा, मिलिंद कुमार, क्षितिज शर्मा, सार्थक रंजन, अर्जुन गुप्ता (विकेटकीपर), पवन नेगी, मनन शर्मा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, विकास टोकस, प्रदीप सांगवान, सुबोध भाटी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!