एलन मस्क ने कहा, Apple कंपनी ने नहीं दिखाई थी Tesla को खरीदने में दिलचस्‍पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह एक समय अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ऐपल को बेचने पर विचार कर रहे थे, लेकिन आईफोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ बैठक में ही नहीं आए। मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने ऐपल के सीईओ टिम कुक से संपर्क किया था, ताकि उनकी कंपनी द्वारा टेस्ला के अधिग्रहण की संभावनाएं (मौजूदा बाजार मूल्य के दसवें हिस्से के बराबर कीमत पर) तलाशी जा सकें। मस्क ने कहा, ‘‘उन्होंने बैठक में आने से इनकार कर दिया।’’

इसे भी पढ़ें: बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 453 अंक मजबूत; आईटी कंपनियों के शेयर चमके

टेस्ला का बाजार मूल्य मंगलवार को शेयर भाव के मुताबिक 616 अरब डॉलर है। इसका दसवां हिस्सा 61.6 अरब अमरीकी डॉलर है। मस्क ने कहा कि उन्होंने मॉडल तीन कार्यक्रम के सबसे बुरे दिनों में कुक के साथ बैठक करने की कोशिश की। मॉडल तीन कार्यक्रम के तहत टेस्ला ने आम ग्राहकों के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार का विकास किया। टेस्ला हाल में 2018 तक वाहन उत्पादन को मुनाफे में लाने के लिए संघर्ष कर रही थी। तभी उसकी किस्मत बदल गई। इसके बाद से कंपनी लगातार मुनाफे में है। इस साल उसके शेयर 665 प्रतिशत बढ़ चुके हैं, और यह दुनिया की सबसे कीमती ऑटो विनिर्माता बन गई है। मस्क का ट्वीट इस खबर के बाद आया कि ऐपल अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काम कर रही है। इस ट्वीट पर ऐपल ने टिप्पणी से इनकार किया।

प्रमुख खबरें

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर

IPO बाज़ार में तेज़ होने वाली है हलचल, 11 कंपनियाँ जुटाएँगी 13,800 करोड़ रुपये

MLS कप 2025: मेसी ने जीता MVP, इंटर मियामी को चैंपियन बनाने में निभाई निर्णायक भूमिका