Bageshwar Sarkar के मंच से सुलताना ने की हिंदू धर्म की तारीफ, जानिये इस्लाम के बारे में उसने क्या कहा?

By नीरज कुमार दुबे | Jan 23, 2023

बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर हो चुके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कथा कार्यक्रम इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर सरकार के चमत्कारों को मीडिया में सुर्खियां भी खूब मिल रही हैं। बागेश्वर सरकार पर आरोप लगा कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं, जवाब में बागेश्वर सरकार ने मीडिया के कैमरों के समक्ष चुनौतियों पर खरा उतर कर दिखाया। बागेश्वर सरकार के दरबार में लोग तमाम तरह की फरियादें लेकर आते हैं। छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली महिला सुलताना जब बाबा के दरबार में पहुँची तो उसने हिंदू धर्म अपनाने की अनुमति मांगी और हिंदू धर्म की तारीफ करते हुए कई बातें भी कहीं। बाबा के मंच से सुलताना ने बताया कि वह क्यों हिंदू धर्म में आना चाहती है और उसे इस्लाम धर्म की कौन-सी बातें खराब लगती हैं। इसके बाद बाबा ने उसका हिंदू धर्म में स्वागत किया। बाबा ने बाद में सुलताना को शुभी दासी नामक हिंदू नाम दिया और उसको बहन मानते हुए उससे राखी भी बंधवाई। शुभी दासी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिठाई और नारियल भेंट किया जिसके बाद बाबा ने शुभी को बागेश्वर धाम का गमछा पहनाया।

इसे भी पढ़ें: 'कुछ ईश्वर जैसी शक्तियाँ जन्म से आती हैं', Bageshwar Baba को लेकर मचे बवाल पर बोले चंपत राय

हम आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बाबा के मंच से सुलताना ने कहा था कि मेरा मन बोलता है कि हिंदू धर्म से अच्छा कोई धर्म हो ही नहीं सकता है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक उसने कहा था कि हिंदू धर्म सभ्यता और संस्कार वाला धर्म है क्योंकि इसमें भाई बहनों में शादियां नहीं होतीं। साथ ही हिंदू धर्म में महिलाओं की जिंदगी तलाक तलाक तलाक बोल कर बर्बाद नहीं होती। उसने कहा था कि हिंदू धर्म में एक बार शादी होती है वो भी सात फेरों के साथ, सिंदूर का मांग भरा जाता है और मंगलसूत्र पहनाया जाता है और सोलह श्रृंगार होता है। इसके बाद बाबा ने उसका हिंदू धर्म में स्वागत किया और उसको बहन मानते हुए उससे राखी बंधवाई। सुलताना से शुभी बनी महिला ने विधिवत तरीके से भाई की आरती कर उन्हें राखी बांधी।

प्रमुख खबरें

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा