Mustafizur Rahman विवाद से भारत-बांग्लादेश रिश्तों में भूचाल, IPL 2026 के प्रसारण पर लगी रोक

By Ankit Jaiswal | Jan 05, 2026

बता दें कि बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के पीछे कोई ठोस वजह साझा नहीं की गई है। मंत्रालय का कहना है कि इस फैसले से बांग्लादेश के आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ‘जनहित’ में लिया गया है हैं। इस बयान पर मंत्रालय के सहायक सचिव फिरोज खान के हस्ताक्षर हैं।


गौरतलब है कि वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से अब तक बांग्लादेश में इसके टीवी और डिजिटल प्रसारण पर कभी रोक नहीं लगी थी। यह पहली बार है जब बांग्लादेश सरकार ने किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध लगाया है, और वह भी वैश्विक स्तर पर आयोजित लीग के लिए हैं।


मौजूद जानकारी के अनुसार शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश के बाद मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था। केकेआर ने उन्हें दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले को ‘हालिया घटनाक्रम’ से जोड़ा, लेकिन कोई स्पष्ट कारण सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है।


बीते कुछ दिनों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में भी तल्खी देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के कुछ धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने केकेआर और उसके मालिक शाहरुख खान की आलोचना की थी। आरोप था कि ऐसे समय में मुस्ताफिजुर को टीम में शामिल किया गया, जब बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और गहरा हुआ है।


इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भी संपर्क किया है। बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 विश्व कप 2026 में भारत में होने वाले अपने मुकाबलों को किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि ये मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जा सकते हैं। फिलहाल इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।


गौरतलब है कि मुस्ताफिजुर रहमान फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। आईपीएल में वह 2016 से नियमित रूप से हिस्सा लेते रहे हैं और कई टीमों के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनसे पहले शाकिब अल हसन भी आईपीएल जीतने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। इसके अलावा तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा, लिटन दास और मोहम्मद अशरफुल जैसे खिलाड़ी भी अलग-अलग सीजन में आईपीएल खेल चुके हैं।


कुल मिलाकर आईपीएल 2026 से पहले यह विवाद क्रिकेट से आगे बढ़कर कूटनीतिक और राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। आने वाले दिनों में बीसीसीआई, बीसीबी और आईसीसी की प्रतिक्रियाओं पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि इसका असर सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रमों पर भी पड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

Delhi ने आधी रात को पत्थरबाजों को दिया संदेश- कानून का पहिया रुकेगा नहीं और पत्थरबाजी से अवैध कब्जा बचेगा नहीं

Gadchiroli ब्लास्ट: UAPA के तहत आरोपी कैलाश रामचंदानी को Supreme Court ने दी जमानत, मुकदमे में देरी बनी वजह

75 लाख के इनामी Commander Deva का बड़ा खुलासा, Operation Kagar ने तोड़ी Maoist की कमर

Delhi के Turkman Gate में Police पर पथराव, मंत्री Ashish Sood बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे