By Ankit Jaiswal | Jan 07, 2026
बांग्लादेश के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान इन दिनों मैदान के बाहर चल रही चर्चाओं से पूरी तरह बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज़ किए जाने के बाद भी उनके खेल और मानसिक स्थिति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यह जानकारी बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने दी है, जो इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़े तनाव के बीच बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने मुस्ताफ़िज़ुर को अपनी टीम से बाहर किया था। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अशरफुल ने साफ कहा है कि मुस्ताफ़िज़ुर पूरी तरह शांत हैं और किसी भी तरह की बाहरी चर्चाओं से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह न तो बीसीबी, न भारत, न बीपीएल और न ही आईसीसी से जुड़ी बातों को लेकर चिंतित हैं।
गौरतलब है कि चटगांव रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशरफुल ने बताया कि फिलहाल मुस्ताफ़िज़ुर का पूरा फोकस रंगपुर राइडर्स के लिए प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद जो भी अगला असाइनमेंट मिलेगा, वह उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे, क्योंकि वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं।
बीपीएल में अब तक के प्रदर्शन पर बात करते हुए अशरफुल ने स्वीकार किया कि शुरुआती दो मैचों में मुस्ताफ़िज़ुर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि, ढाका के खिलाफ हालिया मुकाबले में उनकी भूमिका बेहद अहम रही है। अशरफुल के मुताबिक आखिरी दो ओवरों में जिस तरह से मुस्ताफ़िज़ुर ने गेंदबाज़ी की, वही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा है और इस फॉर्मेट में उनकी अहमियत किसी वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी से कम नहीं हैं।
इस बीच, केकेआर से रिलीज़ किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को आपात बैठक बुलाई थी। बता दें कि बैठक के बाद बीसीबी ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से संपर्क किया है। बीसीबी ने 2026 आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है, जिसका कारण सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बताई गई हैं।
गौरतलब है कि 2026 टी20 विश्व कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं और टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक प्रस्तावित है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है, जबकि 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मुकाबला निर्धारित है। बीसीबी की मांग से टूर्नामेंट के शेड्यूल पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है।