मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में CBI ने अदालत में दायर किया आरोप पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2018

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले में सीबीआई ने स्थानीय अदालत में बुधवार को मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। विशेष पोस्को अदालत के न्यायाधीश आर पी तिवारी ने जांच एजेंसी को आगे की सुनवाई में सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सौ पृष्ठों वाले पेश आरोप पत्र का एक संक्षिप्त सारांश तैयार करने का निर्देश दिया। पटियाला जेल में बंद ब्रजेश के अलावा अन्य अभियुक्तों जिनमें उनके कर्मचारी, कुछ करीबी रिश्तेदार और सामाजिक कल्याण विभाग के कम से कम दो अधिकारियों के खिलाफ यह आरोप पत्र दायर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: लंबे समय से फरार चल रही मंजू वर्मा ने किया सरेंडर, बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट

ब्रजेश की संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा उक्त बालिका गृह का संचालन किया जा रहा था। मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा किए गए सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर स्थित उक्त बालिका गृह में लडकियों का यौन शोषण किए जाने की बात सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्रजेश सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन 26 जुलाई को राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया था। ब्रजेश से निकटता को लेकर बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज