लंबे समय से फरार चल रही मंजू वर्मा ने किया सरेंडर, बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की मास्टरमाइंड मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंजू वर्मा के घर में गैर- कानूनी रूप से हथियार भी मिले थे जिसके बाद से वो फरार चल रही थी। पुलिस उनकी तलाश बीते कई महीनों से कर रही थी। लेकिन नाकामयाब रही और अब मंजू वर्मा ने बेगूसराय में चुपचाप लोगों से छिप कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया हैं। एक तस्वीर से खुलासा हुआ है कि वो सरेंडर करने बुरका पहन कर आई थी। वे अपनी निजी गाड़ी से न आकर टेंपू से अदालत पहुंची ताकि इसकी भनक किसी को न लगे।

3 महीने से फरार मंजू वर्मा की संपत्ति को कोर्ट ने कुर्की-जब्ती करने का आदेश दे दिया था जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस आदेश के बाद जब बेगुसराय स्थित उनके आवास को कुर्क करने का काम शुरू हो गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके घर को तोड़ा गया। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की प्रक्रिया शुरू की गई।

 

प्रमुख खबरें

Amethi Congress Cffice Violence | अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला