महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही का एमवीए नेताओं ने किया बहिष्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2022

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही का बहिष्कार किया और विधान भवन परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए उस पर विधानसभा और विधान परिषद में बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए के नेताओं ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए राकांपा के वरिष्ठ विधायक जयंत पाटिल को निलंबित किए जाने की निंदा की।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे व भास्कर जाधव, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, राकांपा नेता राजेश टोपे, धनंजय मुंडे, दिलीप वल्से पाटिल और अन्य को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान काली पट्टी बांधे देखा गया। उन्होंने विधानमंडल की सीढ़ियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, सरकार विपक्ष के सदस्यों को विधानमंडल में बोलने नहीं दे रही है, हम इसके विरोध में दोनों सदनों की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं।” आदित्य ठाकरे ने कहा, “जब तक स्पीकर हमें यह आश्वासन नहीं दे देते कि विपक्षी सदस्यों को बोलने का अवसर दिया जाएगा, तब तक हम बाहर रहेंगे। हम विभिन्न हस्तियों के खिलाफ राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की टिप्पणी, भूमि आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री शिंदे की संलिप्तता और महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग